POSTS

ABOUT US

ABOUT US:

प्रिये दोस्तों यह ब्लॉग वेबसाइट प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए है। इस वेबसाइट की मदद से आप अपनी तैयारी घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से मुफ्त में कर सकते है। 
सामान्य अध्ययन सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षाओ की नीव होती है जिसके वगैर सफलता एक छलावा मात्र है। आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य अध्ययन के प्रश्नो का अत्यधिक महत्व है। आज सामान्य अध्ययन की जानकारी के बिना किसी भी service को पाना नामुमकिन है अतः सर्वप्रथम हमें सामान्य अध्ययन की तैयारी करनी अति आवश्यक है परन्तु सामान्य अध्ययन का पेपर आसान नहीं होताउसका क्षेत्र काफी व्यापक होता है। इस दृष्टि से महत्वपूर्ण यह हो जाता है कि क्या पढ़ा जाये और क्या छोड़ा जाये इसीआलोक में सिविल तैयारी अथवा अन्य तैयारी करने वालो के लिये Civil Taiyari द्वारा सिविल सेवा तथा अन्य परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम के अनुरुप सभी विषयों की तैयारी के लिए यह वेबसाइट बनाया गया है जहाँ पर आपको पूर्ण रूप से सटीक तैयारी पर ध्यान रखा गया है !

एडमिन : अमित कुमार 
इस ब्लॉग वेबसाइट के एडमिन एक शिक्षक है, जिनकी इच्छा रही है कि अपने ज्ञान को खुद तक सिमित न रखते हुए उसे औरो तक फैलाया जाये साथ ही उस ज्ञान की मदद से रोजगार हासिल कर लोग खुशी पूर्वक अपना जीवन यापन करे। 

आप अहम FOLLOW कर सकते है :
फेसबुक: https://www.facebook.com/civi.taiyari.3
ट्विटर: https://twitter.com/CivilTaiyari 
INKEDIN: https://www.linkedin.com/in/civil-taiyari-75b7511b3/

धन्यवाद। 

कोई टिप्पणी नहीं

If you have any doubts please let me know...