योजना, कार्यकम व नीतियां-विषय सूचि
प्रस्तावना
सरकार का नितिया, कार्यक्रम एव योजना प्रतियोगीपरीक्षाओं के उम्मीदवारों सहित आम लोगों के लिए भी उपादेय है। वैसे तो स्वतंत्रता के पश्चात से ही देश के समन्वित व समावेशी विकास के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की जाती रही हैं। यह क्रम आज तक जारी है। योजनाओं के विकासक्रम को देखें तो कई योजनाओं के स्थान पर दूसरी योजनाएं आ गयीं तो कई योजनाओं का विलय दूसरे में कर दिया गया। पुरानी योजनाएं प्रासंगिक नहीं रह गयी हैं परंतु विकास क्रम को समझने के लिए उनका संक्षिप्त परिचय आवश्यक है। वहीं दूसरी ओर मई 2014 में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से कई नवीन योजनाएं आरंभ की गई हैं तो कई को समाप्त कर दिया गया है। वहीं कई योजनाओं का नए रूप व नाम के साथ आधुनिकीकरण किया गया है। उन सबसे परिचित होना आवश्यक हो जाता है खासकर यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। विशेष रूप से सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए तो यह और भी आवश्यक है। वैसे विगत वर्षों में प्रारंभिकी परीक्षा के सामान्य अध्ययन पत्र में सरकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों से कई प्रश्न पूछे जा रहे हैं। उन सवाओं का जवाब देने के लिए उन योजनाओं को समग्रता में पढ़ना जरूरी है। दूसरी ओर मुख्य परीक्षा के लिए भी ये योजनाएं एवं कार्यक्रम उपयोगी हैं। इसके अलावा इसमें उन योजनाओं एवं नीतियों को भी जगह दी गई हैं जो काफी पहले आरंभ की गई थीं ताकि आप उनसे भी परिचित हो सके। पुरानी योजनाओं का वर्णन विभिन्न क्षेत्रकवार किया गया है। आशा है आपको जरूर पसंद आएगा।
विषय सूचि
- जनबंधु कल्याण योजना.
- 'प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना'.
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान,
- सुकन्या समृद्धि योजना
- पीएसयू बैंकिंग सुधार 'मिशन इंद्रधनुष'
- बैंक बोर्ड ब्यूरो
- 'डीओएनईआर आपके द्वार'
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना.
- राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन,
- राष्ट्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता नीति 2015,
- प्रधानमंत्री कौशल विकास फेलोशिप
- राष्ट्रीय कौशल विकास निगम
- पहल योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना.
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
- नेशनल एग्रीकल्चर मार्कट यानी ई. नाम,
- भारतमाला परियोजना
- सेतु भारतम कार्यक्रम
- सागरमाला परियोजना
- प्रधानमंत्री जनधन योजना
- प्रधानमंत्री मावास योजना: सभी के लिए आवास 2022
- अमरत मिशन
- स्वच्छ भारत मिशन
- स्मार्ट सिरी मिशन
- पौडत दीनदयाल उपाध्याय अमेव जयते योजना
- दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रूर्बन मिशन
- स्वर्ण मुद्रीकरण योजना
- मल्टीमोडल प्लेटफॉर्मः प्रगति
- मिशन इंद्रधनुष
- नेशनल डीवमिंग पहल
- समन्वित गंगा संरक्षण मिशन 'नमामि गंगे',
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड स्कीम,
- जीवन प्रमाण: आधार आधारित डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
- राष्ट्रीय बाल स्वच्छता मिशन
- मैटेरियो विजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया,
- टार्गेट ओलपिक पोडियम स्कीम,
- इंप्रिंट इंडिया-इम्पैक्टिंग रिसर्च इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी
- आईआईएम रिसर्च पाक
- 'नियतम' कार्यक्रम
- केंद्र सरकार की स्कूल नसरी योजना
- नेशनल करियर सर्विस
- ओडिसा का ज्योति अभियान,
- सांसद् आदर्श ग्राम योजना
- 'डिजिटल जेंडर एटलस' पोर्टल
- राज्यों की नवीनतम योजनाएं
- शैक्षिक कार्यक्रम व नौतियां
- कृषि नीतिया व योजनाएं
- कल्याणकारी कार्यक्रम व नीतियां
- संचार और सूचना प्रौद्योगिकी
- नवीकरणीय ऊर्जा
- हृदय योजना.
- स्टार्ट-अप इंडिया अभियान,
- प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना
- 'स्टैंड अप इंडिया' योजना..
- राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक
- मूल्य स्थिरीकरण निधि
- सुगम्य भारत अभियान
- उदय: उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेन्स योजना.,
- राष्ट्रीय आजीविका पोर्टल
कोई टिप्पणी नहीं
If you have any doubts please let me know...