आज वर्तमान समय में सभी चाहते है कि एक इज्जतदार सरकारी नौकरी हो और समाज में मान सम्मान हो मगर यह भी सभी जानते है की यह इतना आसान नहीं है। आज प्रतिस्पर्धा अत्यधिक होने के कारण हमें खुद को सबसे बेहतर बनाना होगा तभी हम सफल हो सकते है।
तत्काल समय में देखा जाये तो किसी भी प्रकार की service के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ को उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है अतः यह तो निश्चित है कि हमें मेहनत ईमानदारी से करनी होगी।
ख़ास तौर पर सभी का सपना होता है कि वो एक अधिकारी बने जिसके लिए सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षाओ को उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है। सामान्य अध्ययन सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षाओ की नीव होती है जिसके वगैर सफलता एक छलावा मात्र है। आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य अध्ययन के प्रश्नो का अत्यधिक महत्व है। आज सामान्य अध्ययन की जानकारी के बिना किसी भी service को पाना नामुमकिन है अतः सर्वप्रथम हमें सामान्य अध्ययन की तैयारी करनी अति आवश्यक है परन्तु सामान्य अध्ययन का पेपर आसान नहीं होता, उसका क्षेत्र काफी व्यापक होता है। इस दृष्टि से महत्वपूर्ण यह हो जाता है कि क्या पढ़ा जाये और क्या छोड़ा जाये। इसी, आलोक में सिविल तैयारी अथवा अन्य तैयारी करने वालो के लिये Civil Taiyari द्वारा सिविल सेवा तथा अन्य परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम के अनुरुप सभी विषयों की तैयारी के लिए यह वेबसाइट बनाया गया है जहाँ पर आपको पूर्ण रूप से सटीक तैयारी पर ध्यान रखा गया है !
उम्मीद है Civil Taiyari आपकी तैयारी को सही दिशा प्रदान करेगा। संबंधित जानकारी के लिये संपर्क करें civiltaiyari@gmail.com
सभी ऑनलाइन स्टडी मटेरियल जल्द ही यहाँ पर मिलेंगे जिसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकेंगे। तब तक थोड़ा इंतज़ार करे।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have any doubts please let me know...